संजू की होड़ के बाद धड़क फिल्म का खुमार

धर्मशाला। दो सप्ताह पहले रिलीज हुई संजू फिल्म के खुमार के बाद धर्मशाला के लोगों में शुक्रवार को रिलीज हुई धड़क फिल्म को लेकर खुमार चढ़ा हुआ है। धर्मशाला के गोल्ड सिनेमा में धड़क फिल्म को देखने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। थियेटर में दिन में होने वाले चारों शो हाउसफुल जा रहे हैं। यह फिल्म एक सिंपल लव स्टोरी पर आधारित है, लेकिन फिल्म को देखने के लिए युवा वर्ग ज्यादा उत्साहित लग रहा है। फिल्म देखने आए युवाओं में मीनाक्षी व आदित्य ने बताया कि फिल्म की स्टोरी बिल्कुल हार्ट टचिंग है, लेकिन एंड बहुत मार्मिक है। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है।
गोल्ड सिनेमा धर्मशाला के प्रबंधक अमित पठानिया ने बताया कि इस फिल्म में एक लड़का- लड़की को प्यार हो जाता है और दोनों परिवार की सहमति के बिना शादी कर लेते हैं और उनका एक बेटा भी होता है। लेकिन अंत में लड़की की परिजन हीरो और उनके बेटे को मार देते हैं। इस तरह की फिल्म को ऑनर किलिग फिल्म कहा जाता है। उन्होंने बताया कि फिल्म उम्मीद से ज्यादा हिट हो रही है। थियेटर में दो मल्टीप्लेक्स हैं। इनकी क्षमता 300 है। पिछले तीन दिनों से धड़क फिल्म के सारे शो हाउसफुल ही जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले तक जिला के लोगों में संजू फिल्म को लेकर खुमार था। गोल्ड सिनेमा के 20 दिनों में 15 हजार लोगों से संजू फिल्म देखी है, जबकि अभी तक फिल्म की डिमांड चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.