राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी के एक घर में आज उस समय मातम पसर गया। जब उनके परिवार के पांच लोगों की मौत की बेहद दर्दनाक खबर उनको मिली। इन पांच लोगों की मौत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में हुई है। जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इस परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन पर पहुंच गई और वहां इसकी जबरदस्त टक्कर दूसरी तरफ से आ रही XUV कार से हो गई। जिसके बाद इनकी कार पलट गई। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर गहरा दुख
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
औरास इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिजायर कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर XUV कार से टकराकर गई। हादसे में डिजायर कार में सवार बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर निवासी दिनेश कुमार राजपूत (35 साल), उनकी पत्नी अनीता सिंह (32 साल), बेटी गौरी (7 साल), बेटा आर्यन (4 साल) और बहराइच की रहने वाली उनकी साली प्रीति सिंह (28 साल), साली प्रिया सिंह (23 साल) और सास कांती सिंह (65 साल) की भी मौत हो गई। जबकि बेटा लक्ष्यवीर सुरक्षित है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। हादसे में मृतक दंपति व उनके बच्चों के शव बाराबंकी व सास और सालियों के शव बहराइच भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।