फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के लिये चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कराने और छूटे हुए पत्रों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाये जाने के लिये विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
मंगलवार को शहर के प्रेक्षाग्रह में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियो और कर्मचारियो को शासन की ओर से गरीबो के लिये चालाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें क्रियान्वित कराए जाने एवं छूटे हुए अपात्रों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाये जाने के बारे मे प्रशिक्षित किया गया। दो पालियों सुबह दस बजे से लेकर एक बजे तक सम्पन्न हुए प्रशिक्षण शिविर में नगर पालिका परिषद व विकास खंड तेलियानी, भिटौरा, हस्वा, बहुआ, खजुआ, मलवां, असोथर तो वहीं द्वतीय पाली दो बजे से शाम पांच बजे तक अमौली, हथगाम, देवमई, धाता विजयीपुर, एरायां, विजयीपुर, धाता ब्लाक के कर्मचारियों के अलावा, पशु चिकित्साधिकारियो, अपर संख्या अधिकारी,अवर अभियन्ता, आरईएस,ग्राम विकास अधिकारी,रोजगार सेवकों,सफाई कर्मियों,तकनीकी सहायकों सहित योजनाओं में लागए गए सभी विभागों के कर्मचारियो को शासन की ओर से चालाई जा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि किसान,गरीब, असहाय, मजदूरों के लिये शासन द्वारा चालाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं में पात्रों को लाभान्वित कराए जाने के साथ ही छूटे हुए पात्रों को ढूंढ़कर उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये, साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चाॅदनी सिंह, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।