सीडीओ ने मास्टर ट्रेनर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया शुभारंभ – डिस्लेक्सिया व अटेंशन डेफिसिट एंड हाइपर एक्टिविटी से प्रभावित बच्चों की होगी पहचान

फतेहपुर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से डिस्लेक्सिया व अटेंशन डेफिसिट एंड हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर, सिन्ड्रोम से प्रभावित बच्चों की पहचान हेतु मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने किया।
जिला अस्पताल की निदानिक मनोवैज्ञानिक डा० रिंकी लाकरा, प्रोफेसर साइकोलॉजी प्रयागराज यूनिवर्सिटी डा० नीना कोहली, असिस्टेन्ट प्रोफेसर साइकोलॉजी प्रयागराज यूनिवर्सिटी डॉ0 पंकज त्रिपाठी, एसोसिएट प्रोफेसर साइकोलॉजी प्रयागराज यूनिवर्सिटी डा० संजय कुमार, मेडिकल कालेज फतेहपुर के डा० सरवर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर केएस साकेत पोस्ट ग्रेजुएट कालेज अयोध्या के सोनू द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों में कार्यरत विशेष शिक्षकों, अकादमिक रिसोर्स पर्सन (शैक्षणिक संसाधन व्यक्ति) एवं दिव्यांगजनों से संबंधित समाजसेवी संस्थाओं को डिस्लेक्सिया व अटेंशन डेफिसिट एण्ड हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर, सिन्ड्रोम के कारण, प्रकार पहचान, उपचार, शैक्षिक पद्धति आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शालिनी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.