खागा/फतेहपुर। नगर क्षेत्र में बीते दिनों पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क को दुरूस्त नहीं करने से लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो माह पूर्व पानी की पाइप लाइन दबाने के क्रम में ठेकेदार द्वारा विजय नगर मार्ग तक जेसीबी से उखाड़ दिया गया था। उस समय सड़क उखाड़ कर पाइपलाइन को दबा दिया गया था लेकिन विभाग द्वारा उखाड़ी गई सड़क को दुरूस्त करना उचित नहीं समझा। कमिश्नर के आदेश के बाद भी रोड को दुरूस्त करना उचित नहीं समझा। विभाग के ईओ द्वारा बार-बार बजट का अभाव बता कर पल्ला झाड लिया जाता है। इसके चलते स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोहल्लेवासियांे की माने तो कई बार नगर पंचायत से सड़क को दुरूस्त करने की मांग कर चुके हैं। जबकि अभी तक कोई निवारण नहीं हुआ है। ठेकेदार द्वारा सड़क को उखाड़ मिटृी रोड़ा आदि मलबा ऐसे ही छोड़ दिया था। रविवार को जैसे ही पाइप लाइन चेकिंग का काम शुरू हुआ। वैसे ही बीच से पूरी सड़क बैठ गई और पूरी सड़क कीचड़ युक्त हो गई। अति व्यस्त मार्ग होने के चलते यहां दिन भर बड़ी तादात में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। इससे राहगीरों को दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है।
इनसेट-
पाइप लाइन दबाने के लिए कुछ जगह से सड़क को उखाड़ा गया था। वहां पाइप लाइन डाल दी गई है। जबकि विभाग की लापरवाही के चलते सड़क दुरूस्त करने में देरी हुई है। शीघ्र ही इस सड़क को दुरूस्त किया जाएगा- मनीष कुमार एसडीएम
इनसेट-
हमारा कार्य पाइप लाइन डालकर इसे दबाने का था तो पाइप लाइन डालकर दबा दिया गया। आगे सड़क को दुरूस्त करने के लिए बजट का अभाव था। जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा- ईओ लालचंद्र मौर्या
Next Post