हल्की बारिश के बाद धान की रोपाई में जुटे किसान

फतेहपुर। न्यूज वाणी इस वर्ष समय से पर्याप्त बारिस न होने से किसान की फसलें पिछड गयी तो वही काफी इंतजार के बाद शुरू हुयी दो दिनों से रिमझिम बारिश के ही पानी में किसान धान की रोपाई मे जुट गये साथ ही अरहर, तिल आदि की बुवाई भी अधिकांश किसान कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के गांव सहिली, अमौली, हथगाम, रायपुर मुआरी, शाहपुर, सरांयसाबा, सराय इदरीश, तेलियानी, ऐरायां, धाता, किशनपुर, भिटौरा, मलवां सहित खागा, बिन्दकी तहसील के अधिकांश गांव मे इन्द्रदेव की खास कृपा से हो रही रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिले है और ज्यादातर किसान खेतों मे धान की रोपाई व बुआई में व्यस्त दिखे। वहीं चारों तरफ धान की रोपाई करती महिलाएं प्रसन्न मुद्रा मे दिखाई दी। वही किसानो का कहना रहा कि इस वर्ष समय से पर्याप्त बारिस न होने से धान समेत अन्य फसले पिछड गयी है वह किसी तरह से नलकूप के पानी से फसल को तैयार कर रहे है। लेकिन बारिश न होने से वह भी सूखने की स्थिति में है लेकिन दो दिनो से रूक-रूककर हो रही रिमझिम बारिस से कुछ राहत मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.