डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार – स्कार्पियो गाड़ी समेत अवैध स्प्रिट व चोरी का डीजल बरामद – तमंचा-कारतूस के साथ ही आठ सुतली बम व गांजा भी मिला
फतेहपुर। नेशनल हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का कल्यानपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश करते हुए छह चोरों को गिरफ्तार किया है। टीम ने स्कार्पियो गाड़ी समेत अवैध स्प्रिट व चोरी का डीजल बरामद किया है। इतना ही नहीं अभियुक्तों के पास से तमंचा-कारतूस के अलावा आठ सुतली बम व गांजा भी पकड़ा है। सभी चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं। जिसको लेकर कल्यानपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रेवाड़ी ब्रिज के समीप एक वाहन में डीजल चोर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्कार्पियो गाड़ी में बैठे लोगांे को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम शुभम उर्फ आशीष पटेल पुत्र जगमोहन निवासी खदरा थाना औंग, अभिषेक पुत्र सुमेर सिंह निवासी रूसी परसदेपुर थाना बकेवर, अनुज पटेल उर्फ सोनू पुत्र राम बहादुर पटेल, अतुल पटेल पुत्र राम विशाल पटेल, सुनजीत पटेल उर्फ गुड्डू पुत्र चंद्रपाल पटेल निवासीगण मुरादीपुर थाना कल्यानपुर व अनूप कुमार उर्फ छोटू पुत्र राम प्रकाश कुशवाहा निवासी बड़ागांव थाना नरवल जनपद कानपुर नगर बताया। पकड़े गये चोरों के पास से पुलिस ने 400 लीटर अवैध स्प्रिट, 460 लीटर चोरी का डीजल, तमंचा, कारतूस, आठ सुतली बम के अलावा 2.200 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त अतुल पटेल को चकेरी थाना पुलिस ने आधा दर्जन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा था। अभियुक्त शुभम उर्फ आशीष पटेल का भी आपराधिक इतिहास है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कल्यानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, एसओजी प्रभारी अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, पंकज सिंह, शैलेंद्र कुमार कुशवाहा, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, फूलचंद्र, अमित दुबे के अलावा सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश यादव व कांस्टेबल अजय पटेल शामिल रहे।