मृतक आश्रितों को विधायक ने दिए वित्तीय सहायता प्रमाण पत्र – रायबरेली जनपद में मार्ग दुर्घटना के दौरान हुई थी कई लोगों की मौत

फतेहपुर। रायबरेली जनपद के ग्राम नंदाखेड़ा के समीप मार्ग दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के आश्रितों को बुधवार खागा विधायक कृष्णा पासवान ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पांच-पांच लाख रूपये के वित्तीय सहायता प्रमाण पत्र सौंपने का काम किया। सभी आश्रितों के खातों में धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से भेज दी गई है।
विधायक कृष्णा पासवान ने बताया कि मृतक अनुग्रह प्रताप सिंह पुत्र लालचंद्र सिंह व प्रताप भान सिंह पुत्र छेदू सिंह निवासीगण ग्राम सरौली तहसील खागा व मृतक राजेश राजेश सिंह पुत्र राजाराम निवासी ग्राम इटोलीपुर तहसील खागा के वारिसों ज्योती सिंह पत्नी स्व0 अनुग्रह प्रताप सिंह व कृष्णा पत्नी स्व0 प्रताप भान सिंह निवासीगण ग्राम सरौली व संगीता देवी पत्नी स्व0 राजेश सिंह निवासी ग्राम इटोलीपुर को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत पांच-पांच लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रमाण पत्र प्रदान किया। आश्रितों के खाते में पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेज दी गयी है। विधायक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के साथ खड़ी है। उन्होने सभी का आहवान किया कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर वह सीधे उनसे मिल सकते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल के अलावा प्रधान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.