प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने फाइलेरिया अभियान का प्रचार किया

न्यूज़ वाणी

प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने फाइलेरिया अभियान का प्रचार किया

मुन्ना बक्श के साथ अतर्रा से संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
अतर्रा-बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा के प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने फाइलेरिया मुक्ति अभियान का प्रचार किया, तथा स्वास्थ्य टीम के साथ बच्चों को दवा खिलाई, स्वयं दवा खाकर बच्चों को बताया कि यह दवा रोगों से रक्षा करती हैं जिसमें तीन प्रकार की दवा खिलाई जाती है, आइवर्मेक्टिन, डीईसी, तथा अल्बेन्डाजोल,! फाइलेरिया संक्रमित मच्छर के काटने से होता है जिसके लक्षण सूजन के रूप में दिखाई देतें है जैसे हाथ पैरों में सूजन और अण्डकोष में सूजन, इस दवा के अन्य लाभ भी है जैसे पेट के कीड़े मरना, खुजली दूर होना तथा जू की समस्या आदि,प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों एवम् बच्चों को दवा के लाभ के बारे में बताया तथा खाने के लिए प्रेरित किया, गर्भवती, दो वर्ष से कम उम्र या गम्भीर रोगी को नहीं खाना है, चंद्रशेखर पाण्डेय नर्सिंग कालेज अतर्रा की प्रतिभा देवी, कविता कुशवाहा, अमिता देवी (नर्सिंग ट्रेनिंग) की छात्राओं ने बच्चों को दवा खिलाया, यह अभियान 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा, टीमों द्वारा घर घर दवा खिलाई जायेगी, सभी से अपील है कि शासन के अभियान में सहयोग करे, शान्ति भूषण यादव, बीरेंद्र दीक्षित,राजेश कुमार , चेतराम, अरुण कुमार आदि ने दवा खिलाने में सहयोग किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.