वितरकों के वाहनों का चालान होने पर एसपी से मिले व्यापारी – एसपी बोले, व्यापारियों का नहीं होगा उत्पीड़न
फतेहपुर। वितरकों के वाहनों का अनावश्यक चालान किए जाने पर गुरूवार को व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। जिस पर एसपी ने टीआई से वार्ता कर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। तत्पश्चात व्यापारियों ने नवागंतुक एएसपी से मुलाकात कर उनको शुभकामनाएं दी।
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अगुवाई में व्यापारी वितरक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि इन दिनों यातायात उपनिरीक्षक वितरकों के वाहनों का अनावश्यक तरीके से फोटो खींचकर चालान कर रहे हैं। जिससे वितरकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वितरकों के वाहनों के सभी कागजात भी पूर्ण हंै इसके बावजूद चालान किए जा रहे हैं। समस्या सुनने के बाद एसपी ने टीआई से वार्ता कर कहा कि वितरकों के वाहनों का अनावश्यक चालान न किया जाये। जो वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करें उनका चालान काटें। एसपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनका उत्पीड़न नहीं किया जायेगा। इसके बाद व्यापारियों ने नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें जनपद आगमन पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वितरक संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, बद्री विशाल गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, गौरव गुप्ता, राज कुमार मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, राजकमल मौर्या, शांतनु वर्मा, गुरमीत सिंह, राहुल गुप्ता उपस्थित रहे।