हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की कांग्रेसियों ने बनाई रूपरेखा – ग्यारह फरवरी को भिटौरा ब्लाक के महादेवपुर से होगा शुभारंभ

फतेहपुर। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की रूपरेखा बनाये जाने के उद्देश्य से भिटौरा ब्लाक के कांग्रेसियों व बूथ कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि ग्यारह फरवरी को भिटौरा ब्लाक के महादेवपुर गांव से इसका शुभारंभ किया जायेगा। तत्पश्चात सभी ब्लाकों में कार्यक्रम होगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए हुसैनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन होने के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की जानी है। इस अभियान के जरिये ग्रामीणों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गलत नीतियां बताकर जागरूक करने का काम किया जायेगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ने का काम होगा। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम फहराया जा सके। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव के अलावा जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में हुसैनगंज विधासभा प्रभारी उदित अवस्थी, सुशील पाण्डेय, प्रमोद साहू, सुल्तान, रोहित त्रिवेदी, चरन यादव, विजय शुक्ला, नीरज मिश्रा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.