आटो वाले ने उतार तो पत्नी का शव खुद कंधे में लादा

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक शख्स को अपनी पत्नी का शव कंधे पर लेकर कई किलोमीटर तक चलना पड़ा। महिला की बुधवार को आंध्र प्रदेश में एक अस्पताल से लौटते वक्त ऑटो रिक्शा में मौत हो गई थी। इसके बाद रिक्शा ड्राइवर ने शव को घर तक ले जाने से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने शव के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की। दरअसल, ओडिशा के कोरापुट जिले में रहने वाले 35 साल के सामुलु पांगी की पत्नी इदे गरु कई दिनोंसे बीमार थी। सामुलु ने गुरु को विशाखापट्टनम के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ दिनों तक इलाज के बाद जब गुरु को कोई फायदा नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे वापस घर ले जाने की सलाह दी।पत्नी की मौत हुई तो ऑटो वाले ने रास्ते में ही उतार दिया सामुलु ने बताया कि उसने पत्नी को घर ले जाने के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया, लेकिन घर लौटते वक्त रास्ते में  ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। गुरु की मौत होने के बाद ऑटो रिक्शा ने ड्राइवर ने शव को ले जाने से मना कर दिया। सामुलु ने रिक्शा चालक से उसे घर तक छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद सामुलु ने पत्नी का शव कंधे पर रखा और पैदल ही गांव की ओर चल पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.