शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में बजट के लाइव टेलीकास्ट का आदेश जारी

राजस्थान में बजट घोषणा से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में बजट के लाइव टेलीकास्ट का आदेश जारी किया गया है। जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि सरकार अपने फायदे के लिए युवाओं की पढ़ाई का नुकसान कर रही है। इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। जब कॉलेजों में बजट का लाइव टेलीकास्ट करने का फरमानजारी हुआ हो मुख्यमंत्री खुद बजट को लीक कर होर्डिंग और बैनर लगाने में जुटे हुए हैं। लेकिन इसलिए कुछ नहीं होने वाला है। प्रदेश की जनता और युवा कांग्रेस सरकार की हकीकत जान चुके हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पेपर लिखने राजस्थान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में इस बार राजस्थान की जनता वोट की चोट कांग्रेस को करारा जवाब देगी।अशोक गहलोत भी इस बार के बजट को युवाओं के लिए समर्पित बता रहे हैं। ऐसे में सीधे युवाओं तक अपनी घोषणाएं पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार प्रदेश के कॉलेजों में बजट की लाइव टेलीकास्ट के आदेश जारी करवाए हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में बजट के लाइव टेलीकास्ट के आदेश जारी किए गए हैं। ताकि वहां मौजूद स्टूडेंट शिक्षक और नोडल अधिकारी बजट का लाइव टेलीकास्ट देख सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.