118 परीक्षा केंद्रों में 16 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं – नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने का डीएम ने जिम्मेदारों को सौंपा दायित्व – चैबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे चालू रखने की हिदायत – परीक्षा आरंभ होने के एक घंटे पूर्व खोली जायेगी स्ट्रांग रूम की आलमारी
फतेहपुर। आगामी 16 फरवरी से इलाहाबाद बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रुति ने जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रों के साथ ही केंद्र व्यवस्थाओं की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बताया गया कि 118 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। चैबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे चालू रखे जायें। परीक्षा आरंभ होने के एक घंटे पूर्व स्ट्रांग रूम में रखी लाक आलमारी खोली जायेगी।
बैठक का आयोजन विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के अलावा केन्द्र व्यवस्थापकों ने हिस्सा लिया। डीएम ने कहा कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, सुचितापूर्ण व पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाये। बोर्ड परीक्षा में लगाये गए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य व्यवस्थापक को जो दायित्व दिए गए हैं उनको पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाकर परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न करायें। परीक्षा की सुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता को अक्षुण्य रखते हुए बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए डियूटी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के जो परीक्षा केंद्र उनके क्षेत्र में आते हैं उनका भ्रमण कर लें। जिसमे सभी मूलभूत सुविधाओं को देखने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे चैबीस घंटे चालू रखे जायें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधन व नकल संबंधी सामग्रियों का प्रयोग न होने पाए। स्ट्रांग रूम में रखी डबल लाक अलमारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में परीक्षा आरंभ होने के एक घंटे पूर्व खोली जायेगी। परीक्षा समाप्ति के एक घंटे उपरांत लॉक/सील किया जायेगा। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। स्काउट भवन में परीक्षा का कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने तहसील अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के साथ बैठक कर लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार शाही, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव सहित जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।