आरएस एक्सेल इंग्लिश अकेडमी में हुआ विदाई समारोह – भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का दिया प्रेरणा मंत्र
फतेहपुर। शहर के आरएस एक्सेल इंग्लिश अकेडमी में शुक्रवार को बारहवीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंध तंत्र ने बच्चों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का प्रेरणा मंत्र दिया।
सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ विद्यालय प्रबंधक मयूर गुप्ता, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कक्षा ग्यारह के छात्रों ने संगीत एवं नृत्य की लयबद्ध प्रस्तुतियां दी। जिसकी विशेषता रही कि छात्रों द्वारा स्वरचित कविताएं, गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा बारह के छात्रों की यादों को दर्शाते हुए छायाचित्र एवं दृश्यों के समागम ने सभी की आंखों में आंसू ला दिये। प्रबंधक मयूर गुप्ता ने विद्यालय के हर छात्र को उसके भविष्य के हर आवश्यक पायदान पर योग्य सहायता देने की प्रतिबद्धता प्रकट की। साथ ही सभी छात्रों को संकल्पित करते हुए उन्हें माता-पिता का सम्मान समाज में और बढ़ाने का आहवान किया। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बोर्ड परीक्षाओं के बाद भी सभी छात्रों को आने वाले समय में उच्च शिक्षा हेतु उपयुक्त सलाह विद्यालय में ही उपलब्ध रहेगी इसका भरोसा दिया। साथ ही विद्यालय परिवार से हमेशा जुड़े रहने का संदेश दिया। सिविल लाइन परिसर की प्राचार्या वीना श्रीवास्तव ने छात्रों को विशेष उल्लख किया जो विद्यालय आरंभ होने के प्रथम दिवस से अध्ययन कर रहे हैं। उन्होने उनके अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कोआर्डिरेटर आकांक्षा सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नीति श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, सत्येंद्र कुमार के अलावा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।