चीनी गुब्बारे से जुड़ी छह कंपनियों को अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट

अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारा नज़र आने के बाद अब अमेरिका ने छह चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. देश के वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक़ इन कंपनियों का संबंध सैन्य समर्थन वाले चीनी के बैलून जासूसी प्रोग्राम से है.

 इन छह कंपनियों का संबंध चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी एरोस्पेस प्रोग्राम से बताया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि चीनी सेना खुफ़िया जानकारी जुटाने के लिए बहुत ऊंचाई पर उड़ने वाले गुब्बारों का इस्तेमाल कर रही है.

पिछले हफ़्ते अमेरिका के मोंटाना में एक चीनी गुब्बारा उड़ता पाया गया था. अमेरिका का आरोप है कि ये गुब्बारा खुफ़िया जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया था जबकि चीन ने कहा कि ये मौसम की जांच करने वाला मानवरहित एयरशिप था जो अपना रास्ता भटक गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.