बलिया में फीस न जमा करने के कारण एक 7 साल के बच्चे को 4 घंटे तक हाथ ऊपर करके खड़ा किया गया। कॉलेज प्रबंधक के सामने टीचर ने यह सजा दी। इस बीच उन लोगों ने बच्चे को पीटा भी। सजा के दौरान छात्र को पैरालाइज्ड अटैक पड़ा और वह बेहोश हो गया। बहुत कोशिश के बाद भी बच्चा खड़ा नहीं हो पा रहा था। घटना गुरुवार को रसड़ा के स्कूल की है। क्लास में हुई ये पूरी घटना बच्चे की चचेरी बहन ने देखी थी। घटना के बाद बच्चे को किसी तरह घर लाया गया था। जहां से परिवार के लोग उसको अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बच्चे की हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।भइया बहुत रो रहे थे, फिर भी तरस नहीं आया जब बच्चे को क्लास में सजा दी गई थी, तब उसकी चचेरी बहन भी उसी क्लास में मौजूद थी। दोनों कक्षा 1 में ही पढ़ते हैं। बच्चे की चचेरी बहन ने उस दिन की पूरी घटना बताई। बहन अलिजबा ने बताया, फीस न देने की वजह से सर ने भइया को बहुत डांटा था।