नसीराबाद :ग्रामपंचायत बरावा में कीचड़ भरे रास्तों पर चलने को मजबूर ग्रामीण!जिम्मेदार मौन।
नसीराबाद रायबरेली। प्रदेश की योगी सरकार जहॉ विकास के तमाम दावे पेश कर अपनी सरकार का बखान कर रही है वही रायबरेली जिले के छतोह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरावा के गॉव पूरे बाबू की यह कीचड़ से भरी सड़क अपनी विकास की कहानी बयॉ कर सरकार के दावों की पोल खोल रहा है! जहॉ सड़क के किनारे नाली ना बनने से बरसात का पानी रास्ते में भरा होता है जिससे लोगों को आने जाने में मुसीबतों का भयंकर सामना करना पड़ता है कभी कभी तो बच्चे व बूढ़े इस रास्ते पर फिसलकर गिरते है और चोटहिल होते रहते है परंतु जिम्मेदारों को कोई फर्क नही पड़ता चाहे कोई जिये या मरे! ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भी कई बार की गयी परंतु ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला!वैसे इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों से ज्यादा की तादाद में लोगों का आना जाना लगा रहता है!परंतु रास्ते में जलभराव व कीचड़ होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!अब देखना दिलचस्प होगा कि जिम्मेदार नींद से कब जागेंगे और नाली का निर्माण करवा कर कीचड़ भरे रास्तों से ग्रामीणों को मुक्ति दिलायेंगे या इसी तरह लोग कीचड़ भरे रास्तों पर चलने को विवश रहेंगे ओर चोटहिल होते रहेंगे।