ऊंचाहार! रायबरेली नहर विभाग की मनमानी की वजह से आम जनता परेशान नहरें पड़ी हैं सूखी।

ऊंचाहार! रायबरेली नहर विभाग की मनमानी की वजह से आम जनता परेशान नहरें सुखी।
नहर विभाग के मनमानी रवैया की वजह से ऊँचाहार के महिमापुर रजबहा गंग नहर से आने वाला पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है नहरें सूखी पड़ी हैं किसान परेशान है शिकायत कोई सुनने वाला नहीं है सारे अधिकारी मस्त किसान त्रस्त धान रोपाई का समय है नहर एकदम सूखी पड़ी हुई है शिकायतों के बावजूद भी नहरों में पानी नहीं मिल रहा है राम सांडा, किशुनदासपुर, कमोली होते हुए महिमापुर रजबहा में जेठ महीने से ही पानी अभी तक नहीं आया है अगर नहर विभाग की इस तरह की रवैया रही तो किसान परेशान हो जाए हो हो जाएगा और भूखों मरने की कगार पर आ जाएगा धान की रोपाई बाधित हो जाएगी पानी मिल नहीं रहा है बिजली भी समुचित नहीं मिल रही है ना कोई शिकायत सुनने वाला है ना ही कोई एक्शन लेने वाला है अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ऊँचाहार में सपा विधायक मनोज पांडे ने अधिशासी अभियंताओं को नहर विभाग के मामले को एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त निर्देश दिए थे कि नहरों में पानी छोड़ा जाए जिससे कि किसान धान की रोपाई कर सके परंतु नहर विभाग के अधिशासी अभियंताओ के कान में जूं तक नहीं रेंगी और विधायक मनोज पांडे का फरमान किसी काम का नहीं रहा जब नहर विभाग के आला अधिकारियों पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मौजूदा विधायक मनोज पांडे की बात का कोई असर नहीं हुआ तो आम जनता की बात भला सुनने वाला कौन है किसान त्रस्त नहर विभाग के अधिकारी मास्त।

Leave A Reply

Your email address will not be published.