ट्रांसजेंडर कपल बने बायोलॉजिकल माता-पिता

पावल ने पार्टनर जहाद के आठ महीने की गर्भवती होने के संबंध में इंस्टाग्राम पर हाल ही में घोषणा की थी. यह युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है.

केरल के एक ट्रांसजेंडर कपल ने बुधवार को माता-पिता बनने की घोषणा की. जोड़े ने हाल में गर्भावस्था की जानकारी साझा की थी, जो देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है. ट्रांसजेंडर जोड़े के एक सदस्य जिया पावल ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ. पावल ने कहा कि जहाद (जच्चा) और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हालांकि, जोड़े ने बच्चे की लैंगिक पहचान की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी वह इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना ने दी बधाई

दरअसल इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि 8 फरवरी को 9:37 बजे लंबे इंतजार के बाद सपना पूरा हुआ. खुशी के एहसास के साथ मेरी बाहों में उसका आना अच्छा लगा. आप सभी का शुक्रिया. वहीं ट्रांसजेंडर कपल को फोन पर बधाई देते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अगली बार जब वह कोझिकोड आएंगी तो उनसे मुलाकात करेंगी. इतना ही नहीं इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बात की. उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चे और जाहद दोनों के सभी उपचार निशुल्क किए जाएं.

डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने कराई डिलीवरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाहद की डिलीवरी के लिए डॉक्टरों का एक विशेष पैनल बनाया गया था. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक रहा, तो वे तीन या चार दिनों में डिस्चार्ज हो सकते हैं. वहीं जिया पावल ने भी स्वास्थ्य मंत्री के इस कदम पर खुशी जाहिर की. इस बीच ट्रांसजेंडर समुदाय ने उत्साह जताया. वहीं देश के पहले ट्रांसजेंडर पायलट एडम हैरी ने कहा कि उन्हें इससे पहले इतनी खुशी नहीं हुई.

बच्चा खुद बताएगा अपना जेंडर

सोशल मीडिया पोस्ट में प्यार और उत्साह के इमोजी के साथ हैरी ने लिखा कि यह बच्चा बड़ा होने के बाद खुद अपने जेंडर का खुलासा करेगा. उन्होंने कहा कि हम कौन होते हैं उनके लिंग को मानने वाले. वह खुद अपनी पहचान तलाशेगा. ट्रांस जेंडर एक्टिविस्ट शीतल श्याम ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रांस कपल की फोटो शेयर की.

कोझिकोड में रहता है ट्रांसजेंडर कपल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कपल केरल के कोझिकोड में रहता है. इसमें जिया पावल 21 साल और जहाद 23 साल के हैं. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी दी. बता दें कि जिया पावल शास्त्रीय नृत्य शिक्षक हैं, जो कोझिकोड की ही रहने वाली हैं. वहीं जहाद तिरुवनंतपुरम से हैं और मातृत्व अवकाश पर जाने से पहले वह एकाउंटेंट के तौर में काम कर रहे थे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.