हरदोई। न्यूज वाणी उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की हरदोई जिला कमेटी के द्वारा अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती के पावन अवसर पर एक प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा चन्द्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर प्रकाश डाला गया! उपस्थित जन समूह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी एवं उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के संस्थापकध्अध्यक्ष विवेक शुक्ला उज्ज्वल ‘‘भैयाजी‘‘ ने कहा चन्द्रशेखर आजाद का संपूर्ण जीवन हम सभी नौजवान भाइयों के लिए प्रेरणा स्रोत है!उन्होंने जीवन भर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया ! तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे हिम्मत नहीं हारे और अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी की लड़ाई को जारी रखा ! चन्द्रशेखर आजाद जी एक अच्छे नेतृत्वकर्ता रहे उन्होंने ही भगत सिंह राजगुरू जैसे अनेकानेक क्रांतिकारी भाइयों को एकसाथ लाकर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन नामक क्रांतिकारी संगठन का निर्माण किया !चन्द्रशेखर आजाद साहस और देशभक्ति के अप्रतिम उदाहरण हैं! हम सभी को संगठन को आगे बढ़ाने के लिए बाल गंगाधर तिलक और चन्द्रशेखर आजाद दोनों से त्याग तपस्या और बलिदान की प्रेरणा लेनी चाहिए! सामाजिक परिदृश्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिन्दू समाज अपने ही देश में अनाथ होता जा रहा है ! सारी पार्टियां हिन्दू समाज को जाति और आरक्षण के नाम पर तोड़ने का कार्य रहीं हैं! कोई भी पार्टी हिन्दू हितों के लिए आगे आना नहीं चाहता ! चाहे राम मन्दिर निर्माण का मुद्दा हो या समान नागरिक संहिता का कोई भी पार्टी हिन्दू समाज के पक्ष में बात नहीं करना चाहती है ! कुछ लोग हैं जो हिन्दू समाज को झूठे वादे दिखाकर उनका वोट लेते हैं और सरकार बनने के बाद अंगूठा दिखाते हैं! हिन्दू समाज को तोड़ने की इन्हीं पार्टियों की साजिश ने आज तमाम ब्राह्मण क्षत्रिय या अन्य जातिवादी संगठनों को जन्म दे दिया है ! हिन्दू समाज को इन नेताओं की इस घिनौनी हरकत को समझना होगा ! अगर हमें हिन्दू समाज और हिन्दुत्व को सशक्त और मजबूत बनाना है तो हम सबको हिन्दू ही बनकर आगे बढ़ते रहना होगा!नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब भारत से एक और पाकिस्तान का बंटवारा होगा ! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव व्योमेश बाजपेयी ने कहा चंद्रशेखर आजाद एक ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपने अदम्य साहस, देशभक्ति और जनून से अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिला दिया था। वे अंग्रेजो के आगे कभी झुके नहीं! अपने नाम के अनुरूप आजाद को कभी अंग्रेजी पुलिस पकड़ नही पाई। यह राष्ट्र ऐसे महान बलिदानी का सदैव ऋणी रहेगा। राष्ट्रीय सचिव ने सभी पदाधिकारियों से मेहनत और लगन से संगठन को मजबूत करने की अपील की ! उन्होंने कहा संगठन के हर एक कार्यकर्ता के अंदर चन्द्रशेखर आजाद के जैसा साहस त्याग और बलिदान की भावना होनी चाहिए! तभी हम सब मिलकर संगठन को उसकी मंजिल तक पहुंचा सकेंगे! इसीलिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता संगठन के विस्तार में लग जाएं ! हर घर तक क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की विचारधारा पहुंचाना हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है ! संगठन के संस्थापक सदस्य कुं अनुज सिंह चैहान ने कहा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को चन्द्रशेखर आजाद की तरह हमारे इस संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के विकास और राष्ट्र रक्षा के लिए त्याग करना होगा ! बिना त्याग और बलिदान के कोई भी संगठन आगे नहीं बढ़ता ! उन्होंने कहा आज आपकी उपस्थिति और आप सभी भाइयों का जोश देखकर हमें विश्वास हो गया जब भारत ही नहीं विश्व में हिन्दुत्व का झंडा लहरायेगा! पिछले कुछ वर्षों में अपने धर्म और हिन्दू संस्कृति की सुरक्षा के लिए नौजवान भाइयों ने प्रयास करने शुरू कर दिये हैं! क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ! आज प्रदेश के हर कोने में हमारे संगठन को देश के अग्रणी हिन्दू संगठनों में से एक माना जाता है ! इसके लिए आप सभी क्रांतिकारी भाई बधाई के पात्र हैं! अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जैसे क्रांतिकारियों द्वारा ही देश को आजादी मिली थी। इनके योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में अल्फ्रेड़ पार्क चंद्रशेखर आजाद की शहीद स्थली है। इसलिए इस पार्क का नाम चंद्रशेखर पार्क रखा गया है। नगर अध्यक्ष हरदोई दीपक सिंह गौड़ ने बताया कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक अच्छे शिक्षक के साथ ही अच्छे पत्रकार भी थे। इन्होंने अंग्रेजी भाषा में मराठा समाचार पत्र निकाला। इसके साथ ही देश का दुर्भाग्य नाम से लेख लिखने पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया। इसके बाद जिला महामंत्री योगेश विक्रम सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद एक युवा क्रांतिकारी थे। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के सेनापति थे। चन्द्रशेखर आजाद के जीवन से देश के नौजवानों को राष्ट्र के लिए जीने की प्रेरणा मिलती है। आज उनके बलिदान के कारण हमारा देश उनको याद करता है। हम सबको उनके जीवन से त्याग और बलिदान की प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत बनाना है ! हम आज उनकी जयंती पर आजाद की चरणों में कोटि कोटि नमन करते हैं! जिला महामंत्री अजीत सिंह चैहान ने कहा कि सभी पदाधिकारी गांव गांव तक संगठन को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच जाएं और संगठन की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करें! अजीत सिंह चैहान ने सभी ब्लाक अध्यक्षों को एक सप्ताह के भीतर ब्लाक कमेटी का गठन करने की हिदायत दी ! उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हिन्दू एकता और जातिवाद के नाम हिन्दू समाज में हो रहे विघटन को काफी गंभीर है! हमें नेताओं की साजिश से सतर्क रहने की जरूरत है ! अपने संगठन को पूरे मनोयोग से आगे बढाएं और हिन्दू और हिन्दुत्व के लिए कार्य करें !