कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जल गए। प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था। इससे जुड़ा 2.30 मिनट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला चिल्लाते हुए दौड़कर झोपड़ी में जाती है और दरवाजा बंद कर देती है। पुलिस भी दौड़कर वहां पहुंचती है और दरवाजा तोड़ देती है। इसी बीच झोपड़ी में आग लग जाती है। लोग आग-आग चिल्लाने लगते हैं। पुलिस आग बुझाने के लिए बुलडोजर मंगाती
है और झोपड़ी गिरवा देती है। परिवार का आरोप है कि दबंगों के साथ मिलकर अफसरों ने हमारी झोपड़ी में आग लगा दी। वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर मुआवजा देने की मांग की है। SDM और पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ाया आग लगते ही SDM और पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही
कानपुर कमिश्नर राज शेखर ने कहा, “हम लोग पीड़ित के लगाए आरोपों की जांच कर रहे हैं। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा। ” ADG आलोक कुमार जांच कर रहे हैं। परिवार के लोग जिनके खिलाफ भी तहरीर देंगे जांच कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विरोध के दौरान महिला और बेटी ने खुद को झोपड़ी में बंद किया
कानपुर देहात के SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा, मौके पर एसडीएम व अन्य कर्मचारी अवैध कब्जे को हटाने के लिए आए थे। इस दौरान कुछ लोग कब्जा नहीं हटाए जाने का विरोध कर रहे थे। महिला और उनकी बेटी भी प्रदर्शन में शामिल थीं।
विरोध करते-करते उन दोनों ने खुद को झोपड़ी के अंदर बंद कर लिया। थोड़ी देर के बाद झोपड़ी के अंदर आग लग गई। जिसमें महिला और उनकी बेटी की मौत हो गई है। आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। घटना में कुछ लोग और लेखपाल का नाम सामने आ रहा है। साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान जो वीडियो बना है उसको भी देखा जाएगा। जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। सोमवार को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। आरोप है कि टीम ने JCB से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। इससे छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (21) की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए।
Prev Post