पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में निकाला कैंडिल मार्च – दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर। यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए जाबांज सैनिकों की स्मृति में कैंडल मार्च पत्थरकटा चैराहे के समीप सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थल से लाल बहादुर शास्त्री चैक तक निकाला गया। सभी लोग भारत माता की जय, वंदेमातरम, वीर सैनिक अमर रहे के नारे लगाते हुए चले। तत्पश्चात सभी ने लालबहादुर शास्त्री प्रतिमा स्थल में अपनी मोमबत्तियां लगाई। फिर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त नौसेना लालजी श्रीवास्तव, रोटी घर संचालिका स्मिता सिंह, महेंद्र शुक्ल, सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, मानवाधिकार एसोसिएशन की महिला अध्यक्ष रीता सिंह तोमर, कायस्थ मंच ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार श्रीवास्तव, श्रवण कुमार पांडेय साहित्यकार, सुरेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, प्रीतेश श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, प्रशांत पाटिल, आशीष मिश्र, अभिषेक सैनी, आचार्य रामनारायण, प्रसून तिवारी, उदय प्रताप सिंह, दुर्गेश तिवारी, आकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.