नई दिल्ली। सेना भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में सेना ने नौ लोगों को फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली के नारायणा थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दिल्ली कैंट के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में इन दिनों सिपाही की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही है। ये परीक्षा सेना में ट्रेडमैन मेट के लिए चल रही है। मंगलवार को भी कैंट में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही थी। इस दौरान सेना को नौ अभ्यर्थियों पर संदेह हुआ। संदेह होने पर अधिकारियों ने इन अभ्यर्थियों के पेपर चेक किए तो उनका शक सही निकला। सभी नौ आरोपित मुन्ना भाई की तर्ज पर दूसरे की जगह भर्ती परीक्षा दे रहे थे। इसके बाद सेना ने तुरंत मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने की सूचना वेस्ट दिल्ली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी नौ आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मामले में दिल्ली के नारायणा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अब उन अभ्यर्थियों की भी तलाश कर रही है जिनकी जगह पर ये मुन्ना भाई परीक्षा देने आए थे। पुलिस को आशंका है कि पकड़े गए आरोपी किसी बड़े परीक्षा माफिया गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टुंडला फिरोजाबाद निवासी केहर सिंह, अहल्दापुर फिरोजाबाद निवासी शीलेष, गुडउ फिरोजाबाद निवासी अवनीश कुमार, तेजगंज आगरा निवासी राम अवतार, जींद हरियाणा निवासी सोनू, मोहम्यापुरी बिहारी फिरोजाबाद निवासी दीपक, नंगला सतेह फिरोजाबाद निवासी संदीप कुमार, सिकोहाबाद फिरोजाबाद निवासी नवल किशोर और अहल्दापुर फिरोजाबाद निवासी बंटू के रूप में हुई है। ये लोग क्रमशः टुंडला फिरोजाबाद निवासी सुशील कुमार, अहल्दापुर फिरोजाबाद निवासी विमल कुमार, नंगला बिहारी आगरा निवासी सुंदर सिंह, तीकरी फिरोजाबाद निवासी शैलेष सिंह, जींद हरियाणा निवासी दीपक, किंहारपुर फिरोजाबाद निवासी विपन कुमार, घघव आगरा निवासी आलोक सिंह, जलालपुर फिरोजाबाद निवासी बरेर सिंह और दातावली फिरोजाबाद निवासी मधुवन सिंह की जगह फर्जी शारीरिक परीक्षा दे रहे थे।