एमएसपी को लेकर भाकियू जल्द करेगी बड़ा आंदोलन: अनुज – सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान बदहाल

फतेहपुर। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान बदहाल है एवं आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। एमएसपी को लेकर जल्द ही किसान यूनियन गांव गांव जाकर किसानों से मिलकर बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने का काम करेगी। उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं।
बुधवार को जनपद के अयाह शाह विधानसभा के शाह कस्बा आयोजित होने वाले किसान पंचायत में भाग लेने जनपद आए भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह सरकार की वादाखिलाफी एवं किसानों की परेशानियों को लेकर सरकार पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा किसान आंदोलन स्थिगित होने के बाद अब तक सरकार ने एमएसपी को लेकर कोई ठोस नीति नही बनाई। एमएसपी को लेकर जल्दी किसान जल्द ही बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा। इसके लिये संगठन गांव-गांव जाकर किसानों से मिलकर उन्हें जागरूक किया जाएगा एवं आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही उन्होंने संगठन के भीतर रहकर संगठन को कमजोर करने वाले कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द ही संगठन के जयचन्द्रो को पहचान का उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष शाहिद शेख आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.