नाली पर अतिक्रमण किया तो होगी कार्रवाई: ईओ – सफाई व्यवस्था का ईओ ने लिया जायजा – लाला बाजार में पटी नाली को खुलवाया

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान का जायजा लेने के लिए अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सड़क पर निकले और सैय्यदवाड़ा वार्ड पहुंचकर उन्होने निरीक्षण किया। लाला बाजार में कर्मी सफाई करते हुए मिले। जहां एक पटी नाली को भी उन्होने खुलवाने का काम किया। ईओ ने दुकानदारों को चेताया कि नालियों पर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
अधिशाषी अधिकारी अधीनस्थों संग सैय्यदवाड़ा मुहल्ला पहुंचे। जहां उन्होने सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद ईओ लाला बाजार पहुंचे। जहां दलालों की मस्जिद के समीप कर्मचारी सफाई करते मिले। ईओ ने देखा कि दुकानदारों ने नाली पर पत्थर रखकर पाट दिया है। जिससे जल निकासी बाधित हो गई है। ईओ के निर्देश पर तत्काल सफाई कर्मचारियों ने नाली पर रखे पत्थर को हटवाया। जिससे पानी सुचारू रूप से निकलने लगा। ईओ ने सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि सड़क पर झाड़ू के साथ-साथ नाली की सफाई भी प्रतिदिन कराई जाये। जिससे जलभराव न हो और संक्रामक रोग न फैल सकें। ईओ ने दुकानदारों को चेताया कि नाली के ऊपर अतिक्रमण न किया जाये। अतिक्रमण हो जाने से नाला व नाली की सफाई में दिक्कते पैदा होती हैं और सफाई कर्मचारी नाली साफ किए बिना ही चले जाते हैं। कुछ दिनों में नाली कूड़ा करकट से भर जाती है जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा रहता है। नालियों के ऊपर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर मुजफ्फर हुसैन, नफीसुल हक, परवेज, मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.