काला दिवस मनाकर दिव्यांगों ने सरकार पर लगाया उपेक्षित करने का आरोप

फतेहपुर। न्यूज वाणी सरकार द्वारा दिव्यांगों समस्याओं का संज्ञान न लेने से आहत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के तत्वाधान में विकलांगों ने अपनी मांगों को लेकर काला दिवस मना नारेबाजी व प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलन्द की।
बुधबार को शहर के कचेहरी रोड स्थित शिवमंदिर परिसर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति कें तत्वधान प्रबन्धक जितेंद्र कुमार मिश्र अष्टावक्र की अध्यक्षता में विकलांगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। धरने के पश्चात विकलांगों ने राष्ट्रपति एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर उनसे समस्याओं के निस्तारण की गुहार लगाई। भेजे गए ज्ञापन में विकलांग कोटा बढाए जाने,दिव्यांगों के साथ हुई लूट की घटनाओं का खुलासा किये जाने, दिव्यांगो को सभी तरह के करो से मुक्ति देने और कार्जमाफी के साथ साथ आयुष्यमान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना में वरीयता दिए जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक जितेंद्र सिंह ने कहाकि दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार को कई बार अवगत कराया जा चूका है परन्तु सरकार दिव्यांगों की समस्याओं पर गंभीर नही है यदि उनकी समस्याओं का निस्तारण नही किया जाता तो वह अनिश्चित कालीन धरने देने के लिए बाध्य हो जायँगे। इस मौके पर मनोज कुमार द्धिवेदी , जितेंद्र सिंह गौर,अरुण शुक्ला,विनोद दुबे,राजेश कुमार,छुन्नू, नाजनी, रामप्रकाश,मनीष कुमार तिवारी,रामकिशोर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.