फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम भारती जन कल्याण समिति, भोलानाथ उत्तम डिग्री कॉलेज अमौली रोड जहानाबाद में वृहद रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक अभ्यर्थियों की कॅरियर काउंसलिंग की गयी। रोजगार मेले में प्रदेश स्तर की बजाज एलियांज फतेहपुर ने आठ, कैरियर ब्रिज स्किल सोल्यू. प्रा.लि. अहमदाबाद ने 18, फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स लखनऊ ने 20, ब्राइट शिवशक्ति बायोटेक ने 20, पीपल दी आनलाइन ने पांच एवं पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. कानपुर ने सात कुल 78 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया। जिसमें कम्पनियों द्वारा 8000 से 20000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जहानाबाद विधायक राजंेद्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर सशक्त बनाने का काम कर रही है। युवाओं के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं भी संचालित है। जिसका सभी को समय≤ पर लाभ दिया जा रहा है। उन्होने सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम रोजगार मेला प्रभारी शशांक पान्डेय द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रबंधक भोलानाथ उत्तम, सेवायोजन कार्यालय के महेन्द्र कुमार यादव, नीतू सिंह, राजेश सिंह, कौशल मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी शशॉक पान्डेय ने किया।
Next Post