फतेहपुर। अमौली विकास खंड के शिवपुरी गाँव मे भूमि संरक्षण इकाई एवं राष्ट्रीय जलागम विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी सुमित पटेल ने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि पर्यावरण प्रदूषित न हो और भूमि एवं भू-जल भी स्वस्थ बने रहें। उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादन की लागत कम करने के भी प्रयास करने होंगे। गौधारित किसान रमाकांत तिवारी ने जीवामृत के उपयोग से खेती जहर मुक्त करने की बात कही। आलोक गौड़ ने किसान उत्पादक संगठनो से जुड़कर अपनी उपज विक्रय कर अधिक लाभ कमाने बिचैलियों से मुक्ति पाने को प्रेरित किया। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक आशोक यादव ने कम पानी से अच्छी खेती और पैदावार बढाने के गुण सिखाये। इस मौके पर चंद्रदेव सिंह, परियोजना प्रभारी सुनील पटेल, देशराज वर्मा, हरिप्रसाद, उर्मिला सिंह सहित दो तमाम किसान उपास्थित रहे।