फतेहपुर। अनुरागेश्वर मन्दिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर कलश यात्रा निकालकर आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सर पर कलश रखकर यात्रा निकाली जो विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मन्दिर प्रांगण पहंुची।
रविवार को खम्भापुर स्थित अनुरागेश्वर महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में अपराह्न 12 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा श्यामनगर खंभापुर से निकलकर रघुवंशपुरम होते हुए माधुरी कालोनी, चांदमारी पीएसी लाइन होते हुए वापस मन्दिर परिसर पहुँच कर समाप्त हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलायें सर पर कलश लेकर भक्ति भाव से यात्रा में शामिल हुई। कार्यक्रम आयोजक अनुराग नारायण पुत्तन मिश्रा ने बताया कि अनुरागेश्वर मन्दिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जनपद के ही नही दूर दूर से श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है। कलश यात्रा के बाद रविवार को शाम तीन बजे से आठ दिवसीय भागवत कथा आरम्भ होगी। जो कि 27 फरवरी तक चलेगी। प्रत्येक दिन शाम तीन बजे से छह बजे तक कथावाचक गोपाल द्विवेदी द्वारा भागवत कथा सुनाई जायगी। 28 फरवरी को मन्दिर प्रांगण में हवन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर आदि लोग मौजूद रहे।