हर वर्ग को समायोजित करेगा अमृत काल का बजट – भाजपा महिला मोर्चा ने बजट संगोष्ठी में केंद्र की गिनाई उपलब्धियां

फतेहपुर। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंजली सिंह रहीं। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गये बजट को अमृत काल का बजट बताते हुए बजट की विशेषताओं पर चर्चा की गई।
रविवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण की अध्यक्षता में बजट संगोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंजली सिंह रही। कार्यक्रम में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंजली सिंह का फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंजली सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए बजट पर चर्चा करते हुए इसे अमृत काल का बजट बताया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गरीबो कमजोरों को लेकर बजट बनाया एवं पेश किया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन योजना को एक वर्ष के लिये बढ़ाया गया है जबकि टैक्स की दर में छूट देकर मध्यम वर्ग को राहत दी गयी है। सरकार द्वारा टैक्स एवं जीएसटी दरों में राहत दी गयी है। बताया कि युवाओं को रोजगार देने के लिये स्व रोजगार योजनाओं का संचालन एवं गरीबों के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट में बढ़ोत्तरी की गई है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को राहत देने एवं आय बढ़ाने के लिये सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाने के काम करेगी। इस मौके पर गायत्री सिंह, मनीषा गुप्ता एडवोकेट, सुनिधि तिवारी, मंजू शुक्ला, वंदना द्विवेदी, डॉ हरीतिमा गुप्ता आदि रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.