फतेहपुर। न्यूज वाणी पर्यावरण को संतुलित किये जाने के उद्देश्य से ऊषा शोध उच्चतम प्राथमिक विद्यालय प्रांगण मे प्रधानाचार्य संजय तिवारी एवं छात्रांे के द्वारा फलदार व छायादार पौधारोपित किये गये। साथ ही प्रधानाचार्य संजय तिवारी ने छात्र-छात्राओं को पौधा रोपण के लिए जागरूक करते हुए पर्यावरण सम्बन्धित जानकारियां प्रदान की। बताते चले कि पर्यावरण को संतुलित करने व पौधा लगाये जाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालयों मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत राधानगर स्थित ऊषा शोध उच्चतम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय तिवारी की अगुवाई मे छात्रों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाने के साथ धरती को हरा भरा बनाये जाने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, अल्का तिवारी, शत्रुघन, मनोज, शुभम त्रिवेदी, प्रदीप के अलावा आदित्य कुमार, अमित कुमार, ओसामा, अंशिका आदि छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।