फतेहपुर। न्यूज वाणी पुराने कानूनों को बदल कर नए कानून बनाये जाने न्यायालय में व्याप्त भ्र्ष्टाचार और न्याय मिलने में लगने वाले समय समेत अन्य मांगों को लेकर सिविल अधिवक्ता मंच के बैनर तले अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति प्रधामनंत्री और प्रदेश के मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओ के निस्तारण की मांग किया।
गुरूवार को सिविल अधिवक्ता मंच के बैनर तले प्रान्त संयोजक आरपी मौर्य एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रट पहुँच जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर अपनी अपनी आवाज बुलन्द की जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति,प्रधानमन्त्री और सूबे के मुख्यमन्त्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग किया कि वादों के निर्णयों में लगने वाले समय सीमा को निर्धारिक्त करने के साथ सिविल,क्रिमिनल,राजस्व समेत अन्य मामलो के सैकड़ो वर्ष पुराने कानून को हटाकर नया कानून बनाया जाये जो एक वर्ष में अन्तिम फैसला दे सके।अदालतों में दास्तखी के नाम पर वसूली बन्द कराई जाये वादकारियो एव अधिवक्ताओं के मध्य मिनिमम फीस का निर्धारण करने व न्यायालयों की कमी के कारण 60 वर्ष के ऊपर के अधिवक्ताओं को गैर जनपद में न्यायिक कर्मियों के पदों पर नियुक्त करने समेत अन्य मांगे शामिल रही। इस मौके पर एसके प्रजापति, मो इसरार, रामनरेश,अजय सिंह कछवाह,कृष्णलाल, अयोध्या प्रसाद,रघुनन्दन,गंगा सागर कुशवाहा,शिव सनेही, रवि शंकर,बाबू लाल,महेंद्र कुमार,प्रेम नारायण,इंद्रजीत,राजकुमार मौर्य,नन्द किशोर पासवान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।