वैश्य एकता परिषद का होली मिलन समारोह 19 मार्च को –राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी की मौजूदगी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष का संपन्न होगा चुनाव –कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए घर-घर भेजे जाएंगे निमंत्रण

फतेहपुर। वैश्य एकता परिषद की राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक कार्यकारिणी की बैठक होली मिलन समारोह के आयोजन को लेकर शहर के पीलू तले चौराहे कैंप कार्यालय मे आहूत हुई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 19 मार्च को होली मिलन समारोह देव गार्डन गढ़ीवा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री/ जिले की सांसद महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति शिरकत करेंगी। वही इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक विकास गुप्ता आदि भी शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल व संचालन राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने किया। बैठक के दौरान बताया गया कि होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी शामिल होगी। इसी कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है उन्होंने बताया कि चुनाव संचालन समिति के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सफल आयोजन के लिए जनपद में भ्रमण कर कार्यक्रम में वैश्य परिवारों से संपर्क करते हुए उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सरन सिंपल, नरेंद्र गुप्ता, नारायण गुप्ता, संजय गुप्ता, राधेश्याम हयारण, आशीष अग्रहरी, मनोज गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल, सतीश साहू, विनोद मोदनवाल, संजय रस्तोगी, रामस्वरूप, निर्भय गुप्ता, रामविशाल, दीपक साहू, मनोज कुमार सोनी, लवकुश गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.