फ़तेहपुर। रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन की ओर से कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों को चिकन पॉक्स से बचाओ के लिये दवाई वितरित की गई। यूथ आइकॉन व समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के बच्चों को दवाई वितरित की गई।
सोमवार को रेड क्रॉस सोसायटी व डॉ सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन की ओर से यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव अनवरत चलाये जा रहे चिकनपॉक्स बचाव महाभियान के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय गड़रियनपुरवा के 110 व प्राथमिक विद्यालय रघुवर का पुरवा के 32 तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य लालता प्रसाद गुप्ता व शिक्षिका रूबीना सुम्बुल एव प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण आदि रहे।