फतेहपुर। न्यूज वाणी गुरूवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकास खंड खजुहा के ग्राम कोरसम, शहबाजपुर, सुल्तानपुर एवं ग्राम पंचायत फरीदपुर के मजरे छोटई का पुरवा का औचक निरीक्षण किया । उन्होने ग्राम कोरसम में मील नम्बर-37 किमी 59/200 को देखा प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय ने बताया कि टेल तक पानी पहुॅच रहा है जिससे किसान की फसल की रोपाई नही हो पा रही है और कुलाबों में फंसे कचडे को साफ कराने की बात कही। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार नहरों को चलाकर टेल तक पानी पहुॅचाया जाये और अवैध तरीके से कुलाबों को बन्द कराया जायें तथा नहर के पटरियों की साफ सफाई करायी जाये। उन्होने ग्राम पंचायत शहबाजपुर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पठन-पाठन की जानकारी बच्चों से ली । प्रा0विद्यालय में दो अध्यापक दो शिक्षामित्र कार्यरत है । कक्षा-5 के छात्र हिमांशु से अंग्रेजी की किताब पढवाई जो पढकर सुनाया। उन्होने अध्यापको से कहा कि ए से जेड तक के शब्दों के 5-5 मीनिंग याद करायें छात्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकें । जिन बच्चों को यूनीफार्म, नही मिला है उन्हे तत्काल दिलाया जायें। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बाहर गोबर और जानवर बंधे पाये जाने पर उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल हटवाये और जमीन की पैमाईस कराये तथा स्कूल में वर्षा का पानी जमा होने पर ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराये ताकि बच्चों आसानी से कक्षा में पहुॅच सकें। ग्राम पंचायत में स्व0 रामप्रसाद बाजपेयी द्वारा बनाया गया शिव मन्दिर तथा तालाबा को देखा जिसकी साफ सफाई कराने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। रामकृष्ण विश्वकर्मा के के द्वारा नाली चोक करने पर तत्काल साफ करने के निर्देश दियें। ग्राम सुल्तानपुर में मेन रोड से आॅगनबाड़ी केन्द्र जाने के रास्ते में गोबर के गडडे होने पर ग्राम प्रधान गुफ्फार अहमद को निर्देशित किया कि अभी तत्काल गडडे में मिट्टी से पूराई करायी जायें ताकि केन्द्र जाने का रास्ता बन सकें। ग्राम पंचायत फरीदपुर के मजरा में लाल बहादुर पटेल द्वारा रोड एवं नाली के ऊपर पशुओं की चरही बनाये होने पर तत्काल चरही तोड़ने के निर्देश दिये । उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि रोड की पैमाईस कानूनगो एवं लेखपाल से कराकर अवैध कब्जे हटवाये जाये तथा जमीन निकले उस पर वृक्षारोपण कराया जायें इसके साथ ग्राम प्रधान व सचिव टूटी नालियों की मरम्मत करायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।