हरदौलपुर रेलवे क्रासिंग का भाकियू अराजनैतिक ने उठाया मुद्दा – 24 फरवरी को रेलवे क्रासिंग जाम करने की चेतावनी

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरदौलपुर रेलवे क्रासिंग को बंद किए जाने का मुद्दा उठाया गया। यूनियन के नाराज पदाधिकारियों ने कहा कि रेलवे विभाग की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। चौबीस फरवरी को रेलवे लाइन जाम की जायेगी।
मंगलवार को नहर कालोनी के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तमाम पदाधिकारियों के साथ-साथ किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित किसानों ने बताया कि हरदौलपुर रेलवे क्रासिंग को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे आठ से दस गांव प्रभावित हो रहे हैं। यूनियन के नेताओं ने कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और चौबीस फरवरी को रेलवे लाइन जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा चौदह मार्च को शाम छह बजे रेलवे स्टेशन से संगम एक्सप्रेस के जरिये पदाधिकारी मेरठ कमिश्नरी के लिए रवाना होंगे। सभी ब्लाक अध्यक्ष इसकी तैयारी शरू कर लें। बैठक में अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अंकित सिंह चौहान, प्रीतम सिंह, दीपक गुप्ता, छोटू परिहार, संजय शुक्ला, सोनू सिंह, आजम खान, सोनू सिंह, अजय प्रजापति, बउवन शुक्ला, भानू प्रताप, सुरेश शुक्ला, ओमदत्त प्रधान, वीरेंद्र शिवहरे, रज्जन तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.