हरदोई प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख समाचार पत्र हिंदी दैनिक “सहानुभूति हरदोई संस्करण” अपने 18वें वर्षगांठ व स्थापना दिवस पर जनपद स्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया है। हरदोई के गाँधी भवन सभागार में 28 जुलाई को आयोजित इस सम्मान समारोह में जिला, तहसील व ब्लॉक से लगभग 100 पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें उद्घाटनकर्ता के रूप में मा. राजेश अग्रवाल जी प्रदेश अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मा. पुलकित खरे जी, (जिलाधिकारी हरदोई), विशिष्ट अतिथि मा. विपिन कुमार मिश्रा जी, (पुलिस अधीक्षक हरदोई), मुख्यवक्ता मा. कुमकुम शर्मा जी,(सहायक निदेशक) सूचना विभाग हरदोई, मा. अभय शंकर गौड़ जी, (वरिष्ठ पत्रकार), मा. अरुण कुमार मिश्रा जी (वरिष्ठ पत्रकार), मा.आलोक श्रीवास्तव जी (वरिष्ठ पत्रकार) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता मा. रजा रिजवी जी सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा होगी।
कार्यक्रम के संयोजक एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. गिरीश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस एतिहासिक दिन पर ‘दैनिक सहानुभूति’ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के द्वारा लगभग 100 पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व उनके सराहनीय कार्यों के लिए स्व.गणेश शंकर विधार्थी व पं.दीनदयाल उपाध्याय एवार्ड से वरिष्ठ कलमकारों का एसोसिएशन सम्मान करेगी। इस अवसर पर सहानुभूति हरदोई संस्करण के प्रबंध संपादक कमलेश सिंह, समाचार संपादक दिवाकर मिश्रा, के. बी. सिंह ब्यूरो प्रमुख, आनंद शुक्ला जिलाध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन, आमिर किरमानी वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला मुख्य महासचिव पीजा, ओमप्रकाश गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष पीजा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।