बांदा- टांडा के बाईपास निर्माण में आई तेजी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही एएनएचआई बांदा-टांडा मार्ग बाईपास के निर्माण में शुक्रवार को और तेजी आ गई है। सड़क बनाने के लिए 6 जेसीबी मशीनें व 40 मजदूरों को और लगाया गया है। जीटी रोड में 16 किमी में 9 किमी का काम पूरा हो गया है। आगे मिट्टी की पुराई का काम चल रहा है, इससे इलाके के किसान खुश हैं। हालांकि जिनके खेत सड़क में गए हैं, काम की निगरानी में कार्यदायी संस्था के कई अधिकारी लगे हैं। इसके मुख्य मार्ग का निर्माण कई जगह अधर में अटका है। इससे वाहनों का जाम लगा की रहता है। इसका निर्माण चार वर्ष से चल रहा है, जिसे 3 साल में पूरा हो जाना था। कार्यदायी संस्था के अधिकारी 60 फीसद मार्ग का निर्माण पूरा हो जाने का दावा कर रहे है।

सूबे की राजधानी से जुड़ने वाले इस राष्ट्रीय मार्ग में जिले के साथ रायबरेली में बाईपास मार्ग बनाया जा रहा है। जिससे सड़क में बस्ती के अंदर से भारी वाहन न आए और हादसे न हो। यह राष्ट्रीय मार्ग जमशेदपुर तक बनेगी। जिसमें पहला भाग बांदा से लखनऊ व दूसरा लखनऊ से जमसेदपुर तक बनेगा। जिले का बाईपास 16 किमी बनना है। बाईपास मार्ग में मिट्टी की पुराई के काम में तेजी आ गई है। मामले पर कार्यदायी संस्था के निदेशक सीएम दुबे का कहना था कि बाईपास मार्ग में मिट्टी पुराई का काम चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगले 6 माह में बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। कहा कि 60 फीसद काम पूरा हो गया है। काम में जेसीबी मशीनें व मजदूरों की संख्या और बढ़ा दी गई है।

……..

शीघ्र बनेगी सड़क : एडीएम

– मामले पर एडीएम आलोक कुमार का कहना था कि संस्था के निदेशक को काम तेजी से कराए जाने की हिदायत दी गई है। कहा कि शीघ्र ही काम पूरा हो जाएगा। कहा कि इसके लिए निगरानी भी की जाती है।

……..

बाईपास मार्ग की लंबाई – 16 किमी

बाईपास के लिए मिला बजट – 22 करोड़

अब तक खर्च – 18 करोड़

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.