फतेहपुर। ,न्यूज वाणी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी महबूब उसमानी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात् समीक्षा बैठक मे लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत बनाये जाने व बूथ स्तर की कमेटियों का गठन करने के साथ सपा शासन द्वारा चलायी गयी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया।
शनिवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय मे सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी महबूब उसमानी ने शिरकत की। बैठक के पूर्व प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी के प्रथम जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष चैधरी मंजर यार की अगुवाई मे शहर सीमा लोधीगंज बाईपास मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात काफिला पार्टी कार्यालय पहुंचा जहां समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी महबूब उसमानी ने शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी व बूथ स्तर की कमेटिया का गठन करने के साथ वोटर लिस्ट का पुर्ननिरीक्षण कार्य मे जुटकर मतदाताओं के नाम सामिल किये जाने की बात कही। साथ ही प्रभारी श्री उसमानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाये और बूथ स्तर की कमेटियों का गठन कर लोगों को मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव द्वारा चलायी गयी योजनाओं के बावत लोगों को जानकारी देकर पार्टी के पक्ष मे माहौल बनाने का काम करें जिससे लोकसभा चुनाव मे पार्टी प्रत्याशी की जीत भारी मतों से सुनिश्चित हो सके। उन्होनें कहा कि जनता मोदी और योगी सरकार से ऊब चुकी है। इसलिए जनता के बीच मे जाकर उन्हें सपा शासन द्वारा चलायी गयी योजनाओं का बखान करना है क्यांेकि जनता का भरोसा अखिलेश सिंह यादव पर कायम है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चैधरी मंजर ने किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, नफीसउद्दीन, शकील गोल्डी, रीता प्रजापति, अनसारूल हक, मो0 असलम, तनवीर हैदर, कपिल यादव, यासीन, इसरार अहमद, पप्पू, नफीस जाफरी, मो0 अयाज राहत, ऐनुल आबदीन हुमांयू, सुहैल अहमद हेमू, सगीर हुसैन आदि मौजूद रहे।