कब्रिस्तान की भूमि कब्ज़ा मुक्त कराये जाने की मांग – आदर्श व्यापार मंडल के सदस्यों ने डीएम से लगाई गुहार
फतेहपुर। भूमाफियाओं द्वारा कब्रिस्तान की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर बेचने को लेकर आदर्श व्यापार मंडल की बिंदकी इकाई अध्यक्ष व बिंदकी तहसील के मौजा अकबरपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाने व भूमाफियाओ के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया।
बुधवार को आदर्श व्यापार मंडल की बिंदकी तहसील अध्यक्ष रचना हुसैन के नेतृत्व मे मौजा अकबरपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी श्रुति को दिए शिकायती पत्र में बताया कि अकबरपुर में गाटा संख्या 335 कब्रिस्तान की भूमि के रूप में दर्ज है। गांव के ही मो एहसान उर्फ पप्पू शाह उर्फ पप्पू फकीर द्वारा कब्रिस्तान कि भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे अपने साथी संजय गुप्ता पुत्र वेद गुप्ता व वेद गुप्ता पुत्र रणधीर गुप्ता को रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट के ज़रिए बेचने का आरोप लगाया। साथ ही मो एहसान उर्फ पप्पू को दबंग भूमाफिया व हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताते हुए पुलिस व राजस्व लेखपाल भानु सिंह से मिलीभगत करते हुए कब्रिस्तान की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाये जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बताया कब्रिस्तान की भूमि में बरसो से उनके परिजनों के शव दफनाए जाते रहे हैं। शबेबारात के पर्व पर नियमित रूप से कब्रिस्तान की साफ सफाई व फातिहा आदि पढ़ने एव अन्य धार्मिक रीतिरिवाज किया जाता रहा है। उन्होंने भूमाफिया मो. एहसान उर्फ पप्पू पर कब्रिस्तान की भूमि के अलावा गांव में ही 392, 453, 390 आदि गाटा संख्या में भी अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कब्रिस्तान की भूमि व अन्य ज़मीनों की पैमाइश कराकर हिस्ट्रीशीटर अपराधी व भूमाफिया पप्पू शाह के कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर रेहाना हुसैन, अनीस खान, पावर टूल्स के जिलाध्यक्ष मो. इमरान, आकाश दिवाकर, अफ़रोज़ जहां, फ़रिदा, कमर अहमद, सलीम, नरगिस, हिना खान, सबीहा आदि रहे।