अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है रोड, परेशानी झेलते ग्रामीण

हरदोई। न्यूज वाणी प्रदेश में जिस जिले को स्वच्छता में दूसरा स्थान मिला है उसकी तस्वीरें हम आपसे साझा कर रहे हैं।जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतना सब कुछ कर रहे वही प्रशासनिक लोग व ग्राम प्रधान उनके आदेश की धाज्जियाँ उड़ाने पर तुले हुए है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कावड़ियों के लिए कई आदेश कर दिए लेकिन वहीं ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी कर्मचारी इन लोगो को समझ नही आता ये लोग कावड़ियों को कीचङ के रास्ते से ही गुजरने को मजबूर है।आपको बता दें कि पांचाल घाट फर्रुखाबाद से गंगा जल भर कर सवायजपुर से जगदीशपुर चैराहा से तेरिया होते हुए कावड़ियों के जत्थे संकट हरण बाबा सकाहा हरदोई को जाते तो रास्ते मे पड़ने वाला गांव तेरिया में कावड़ियों को कीचङ के रास्ते से हर साल की तरह इस साल भी जाना पड़ेगा हम बात कर रहे है जनपद के विकास खण्ड बावन की ग्राम सभा तेरिया की जहां एक ओर ग्राम प्रधान व अधिकारी कागजी खेल में झूठी वाहवाही लूट रहे हैं तो दूसरी ओर जनता समस्याओं से जूझ रही है। पानी की तरह पैसा भी बहाया जाता है, पर धरातल पर तस्वीर बदलती नजर नही आती। ये तस्वीरे आपको सोंचने पर जरूर मजबूर कर देगी कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग किस बदहाली में जी रहे हैं। इस तरह की गंदगी से यहाँ के लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में तीन  सफाई कर्मी की तैनाती है लेकिन काम कुछ नही होता जिसके कारण नालियां बंद हो चुकी हैं। घरों का पानी ही नही कीचड़ भी मेंन रोड के ऊपर भरा है। बच्चे यहाँ जान जोखिम में डाल कर स्कूल जा पाते हैं।जब हमारे संवाददाता ने वही से फोन से विकास खण्ड बावन के ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार पाल से बात की तो उन्हों ने बताया कि जल भराव की समस्या है जिसको नाली बनवाकर जल्द से जल्द सही कराया जाएगा। यहां की सूरत कब बदलेगी इसके लिए इंतजार ही किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासनिक अमले पर एक सवाल फिर उठता है कि स्वच्छता को लेकर क्या वाकई जिले को दूसरा स्थान मिला है या फिर ये कवायद दो नंबरी है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.