215 लीटर कच्ची शराब बरामद, पांच कुंतल लहन नष्ट – होली पर्व को लेकर बकेवर पुलिस ने चलाया अभियान

फतेहपुर। आगामी होली पर्व को लेकर मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के उद्देश्य से बकेवर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेंता में अभियान चलाकर दो स्थानों से 215 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद करते हुए पांच कुंतल लहन को नष्ट कराने का काम किया।
बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर ने सूचना दिया कि कंजरन डेरा मजरे बेंता में होली पर्व को लेकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने गांव में छापा मारा और दो गैलन से 105 लीटर कच्ची शराब, एक प्लास्टिक का डिब्बा, एक शराब बनाने की भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 250 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कराया। इसी तरह दूसरे स्थान पर दो गैलन से 110 लीटर कच्ची शराब, एक प्लास्टिक का डिब्बा, एक शराब बनाने की भट्ठी बरामद करते हुए 250 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने थाने पर रसकलाल उर्फ रस्सू व अजय पुत्र अनुआ निवासीगण ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता थाना बकेवर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। छापेमारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी मुसाफा सुनील कुमार यादव, बकेवर थाने के उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे, विजय कुमार मिश्रा, आबकारी प्रभारी निरीक्षक बिंदकी क्षेत्र राजीव कुमार माथुर, उपनिरीक्षक श्रीकांत सचान, कांस्टेबल शशिशेखर राय, धीरज यादव, आलोक यादव, अतुल पाल, हेड कांस्टेबल देवमई चौकी कैलाश चंद्र, कांस्टेबल पंकज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.