सीडीओ के निरीक्षण में विद्यालय का शैक्षिक स्तर मिला न्यून – दो अनुदेशकों के अनुपस्थित पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश – विद्यालय का सबमर्सिबल मिला खराब, जलापूर्ति बाधित

फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने तेलियानी विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय धारूपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय अवधेशनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। कम्पोजिट विद्यालय धारूपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त सात सहायक अध्यापक, दो शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक तथा एक अनुचर कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय पांच सहायक अध्यापक बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगे थे। दो अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये। जिसके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय में नामांकित 310 छात्रों के सापेक्ष 163 छात्र उपस्थित पाये गये। मध्यान्ह भोजन में तहरी बनवायी जा रही थी। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत टाइलीकरण का कार्य कराया गया है। किन्तु विद्यालय एवं चहारदीवारी की रंगाई-पुताई का कार्य नहीं कराया गया है। विद्यालय का सबमर्सिबल खराब होने के कारण शौचालय एवं मल्टीपल हैंडवाश में जल आपूर्ति बाधित है। विद्यालय का शैक्षिक स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निपुण विद्यालय बनाये जाने हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। कम्पोजिट विद्यालय अवधेशनगर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त छह सहायक अध्यापक, दो शिक्षामित्र एवं एक अनुचर कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय एक सहायक अध्यापक मातृत्व अवकाश पर थीं। तीन शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे थे। विद्यालय में नामांकित 208 के सापेक्ष 148 छात्र उपस्थित मिले। मध्यान्ह भोजन में तहरी बनवायी जा रही थी। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत तीन शिक्षण कक्षों को छोड़कर टाइलीकरण का कार्य कराया गया है किन्तु मल्टीपल हैण्डवाश व्यस्थित तरीके से नहीं बनाया गया है। विभाग की तरफ से विद्यालय को प्रेषित मैथ किट एवं विज्ञान किट का उपयोग नहीं किया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निपुण विद्यालय बनाये जाने हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाया गया। जिसके सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी तेलियानी द्वारा अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का विकास खंड में प्रशिक्षण होने के कारण केन्द्र बंद पाया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी तेलियानी, खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी से समन्वय स्थापित कर उक्त दोनों निरीक्षित विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत असंतृप्त पैरामीटर्स को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालय में पायी उपरोक्त कमियों को दूर कराकर एक सप्ताह के अन्दर अनुपालन आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.