हरदोई देहातः’ कब बदलेगी यहाँ की सूरत

हरदोई। न्यूज वाणी बारिश आते ही हरदोई देहात ग्राम पंचायत के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। वजह है यहां के कच्चे गलियारे। बीते दो दशकों से यहां कागजों पर तेजी से विकास किया गया, पर धरातल पर लोग जंग ही लड़ते रहे। फर्जी विकास कार्य के नाम पर सेक्रेट्री व प्रधान ने धन हड़प लिया पर ग्राम पंचायत की सूरत नही बदल सकी। जिला मुख्यालय से महज 02 किमी की दूरी वाली इस ग्राम पंचायत का मुआयना करने की भी किसी अधिकारी ने कभी जहमत नही उठाई, नतीजन यहां के बाशिंदे हर दिन जिस समस्या से जंग लड़ते है उसे समझने के लिए ये तस्वीर काफी है।वही न्यू आजाद नगर(ब्रम्हपुरी कालोनी पिहानी चुंगी पुलिस चैकी वाली गली अब्दुलपुरवा की पिछले कई सालों से ऐसी ही हालत है। कहने को तो हर वर्ष कार्य योजना में डाल दिया जाता है, पर सड़कें पक्की होने के इंतजार में बाशिंदों की आंखे पथरा गईं।
स्थानीय निवासी संजय मिश्रा व आशीष ने बताया कि कई बार जनसुनवाई से शिकायत कर चुके है। लेकिन आज तक ग्राम विकास अधिकारी की शक्ल नही देखी। उनका कहना है कि हर साल मोहल्लेवासियो को 20 से 25 ट्राली मिट्टी निजी खर्च करके डलवानी पड़ती है,पर बारिश में कीचड़ की समस्या गंभीर संकट पैदा कर देती है। मोहल्ले वासियो में प्रधान व सेक्रेट्री के प्रति काफी आक्रोश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.