गोकुलपुर नहर कोठी से जन चेतना पद यात्रा शुरू – सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

जहानाबाद/फतेहपुर। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद पद यात्रा को संगठन के संस्थापक स्वत्र लाल बहादुर के पिता देव नारायण ने झंडा दिखाकर रवाना किया। नहरो में पानी लाओ खेत खेती जीवन बचाओ, जोरदार गगनभेदी नारों के साथ पद यात्रा गोकुलपुर, मिर्जापुर होते हुए टकोली पहुंची। जहां ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ पद यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद पद यात्रा कलाना होते हुए लहुरी सरांय पहुंची। जहां ग्रामीणों ने नहरों में पानी लाओ, खेत खेत ही जीवन बचाओ के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात पद यात्रा रनूपुर पहुंची। यहां भी ग्रामीणों ने पद यात्रियों के लिए भोजन का इंतजाम कर जोरदार अभिवादन किया। कुछ देर विश्राम के बाद पद यात्रा पुनः एक बजे शुरू होकर विरनई, कुंदे रामपुर, बेहटा बेहटी होते हुए अमोली पहुंची। वहां से मदरी होते हुए सठिगवां में रात्रि विश्राम के लिए शहीद स्थल स्मारक पर रुकी। पद यात्रा के पहुंचते ही शहीद स्थल पर शहीद सैनिक के पिता राजू पांडेय ने पद यात्रियों का गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया। पद यात्रियों ने नहरों में पानी लाओ, खेत खेती जीवन बचाओ, किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। पद यात्रा का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज उत्तम, जिला प्रवक्ता राम किशोर वर्मा, उपाध्यक्ष अंशुल वर्मा, राकेश वर्मा, ज्ञानेंद्र उमराव, सचिव संदीप उमराव, दाऊजी, महासचिव अमित वर्मा, महामंत्री अतुल वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, सैलाब पटेल, डॉ प्रशांत पटेल, ललित कुमार, कमल कुमार, सिद्धार्थ शंकर एडवोकेट, गोविंद पटेल, नीरज वर्मा, शैलाश सिंह पटेल, पुनीत पटेल, लक्ष्मीकांत, आशीष उत्तम, प्रदीप, ओम प्रकाश, डॉ एस कुमार, करण वर्मा, राजेश वर्मा शामिल रहे। संगठन के प्रवक्ता राम किशोर वर्मा ने कहा कि पदयात्रा को आम जनमानस का जोरदार समर्थन मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.