दिल्ली मेट्रो जल्द बन जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी लाइन वाली मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो बनने की दिशा में अग्रसर है। दिल्ली की लाइफ लाइन दिल्ली मेट्रो अब आप के और भी नजदीक पहुंचने वाली है। अगले हफ्ते खुलने वाली नई पिंक  लाइन के शुरू होते ही दिल्ली मेट्रो सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क का रिकॉर्ड बनाएगी। इस लाइन के शुरू होते ही दिल्ली मेट्रो का पुल नेटवर्क 296 किलोमीटर लंबा हो जाएगा। इसमें 214 मेट्रो स्टेशन होंगे। वही आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो के 6 प्रोजेक्ट और पूरे होंगे जिसके बाद दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ी लाइन वाली मेट्रो बन जाएगी। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का दूसरा फेज बनकर तैयार है। जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस फेज में 6 मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि इस फेज की लंबाई 9 किलोमीटर होगी। 2018 से दिल्ली में जितने भी नए मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं, वो अंदर से किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगते। महंगी पेंटिंग से लेकर हाईटेक लाइट तक दिल्ली मेट्रो स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाते हैं। इस बार भी सभी नए बने मेट्रो स्टेशन में भारतीय परंपराओं से जुड़ी बेहद खूबसूरत पेंटिंग दीवारों में लगाई गई है।दक्षिणी दिल्ली के तमाम बड़े मार्केट अब आपके और नजदीक हो जाएंगे। क्योंकि इस नई लाइन से आप बगैर मेट्रो चेंज करें दक्षिणी दिल्ली के तकरीबन सभी बड़े मार्केट तक सीधे पहुंच सकेंगे। दरअसल, राजधानी दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में बने 4 बड़े बाजार, जिसमें लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर और आईएनए मार्केट हैं। वो सब इसी लाइन में पड़ते हैं। ऐसे में साउथ दिल्ली से शॉपिंग बेहद कम समय में और आसानी से पूरी हो सकती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.