मंदिर की भूमि पर कब्जा कर प्लाटिंग का लगाया आरोप – अवैध कब्जा रोकने को सर्वराकार अधिकारियों की चौखट के लगा रहा चक्कर
फतेहपुर। मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने व धार्मिक स्थानों को ध्वस्त किये जाने का आरोप लगाते हुए जहानाबाद नगर पंचायत क्षेत्र निवासी अंशु गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहंुचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बाताया कि कस्बा के मुचियाना मोहल्ला स्थित उनकी पारिवारिक भूमि जिसका गाटा संख्या 30, 31, 32 ग्राम शाहजहाँपुर खलसा में काली वाहन दुर्गापीठ मन्दिर के रूप के दर्ज है। न्यायालय द्वारा उनके दादा रवींद्र कुमार पुत्र रामेश्वर उर्फ कल्लू सर्वराकार के रूप में भी नियुक्त हैं। भूमि पर लगभग एक दर्जन देवी देवताओं के मंदिर होने का दावा किया। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पर भूमाफियाओं से मिलीभगत कर मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके मंदिरों को ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व भू-माफियाओं द्वारा मंदिर सर्वराकारों को धमकी देकर पैरवी से रोका जा रहा है। उन्होंने भूमाफियाओं द्वारा परिवार को लगातार जान माल की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर संजय सिंह सेंगर आदि रहे।