अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे – आधा दर्जन बम व चोरी किए गए मोबाइल हुए बरामद

फतेहपुर। औंग थाना पुलिस ने सोमवार को चोर गिरोह के पांच अंतर्जनपदीय शातिरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए चोरों से दर्जन भर चोरी के मोबाइलों के साथ देसी बम, असलहा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।
थाना क्षेत्र में विगत चार मार्च की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी सुरागरसी में पुलिस शिद्दत से लगी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे हाईवे स्थित गोधरौली ओवरब्रिज के समीप से पांच शातिरों को धर दबोचा। इनके कब्जे से चोरी के 13 एंड्राइड व कीपैड मोबाइलों के अलावा एक देशी तमंचा, कारतूस और छह देशी बम पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए शातिरों ने आशीष उर्फ गोलू उर्फ पंजा निवासी मुरादीपुर, अमित पटेल उर्फ पारुल निवासी चित्तापुर, अभय सिंह उर्फ पुत्तू सिंह निवासी गुगौली, रवि करन धोबी उर्फ रवि व दीपक पटेल उर्फ शैलेंद्र पटेल निवासीगण चंदनपुर थाना कल्यानपुर अपनी पहचान बताई है। शातिरों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय रवाना किया है। वहीं पुलिस के अनुसार हत्थे चढ़े आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने के साथ बिंदकी कोतवाली में भी संगीन धाराओं के चार मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बृंदावन राय के साथ एसआई हरिनाथ सिंह, मनोज कुमार यादव, संजय सरोज, मुख्य आरक्षी आदित्य कुमार यादव, कांस्टेबल विनीत यादव व कौशल यादव शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.