गिहार बस्ती के बच्चों के बीच मनाया होली का पर्व – रंग, अबीर, मुखौटा व बिस्कुट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

फतेहपुर। अमर क्रांति फाउंडेशन ने अपनी गोद लिए हुए गोपालनगर, भरहरा के गिहार बस्ती के अतिनिर्धन परिवारों के बच्चों के बीच पहुंचकर होली संबंधित सामग्री रंग, अबीर, मुखौटा, बिस्कुट आदि का वितरण करते हुए त्योहार मनाया।
फाउंडेशन की संचालक सौम्या पटेल ने कहा कि आभावग्रस्त और वंचित परिवार के बच्चे हर दिन एक आस भरी निगाह से चढ़ते सूरज की तरफ से देखते हैं और आम बच्चों की भांति त्योेहार पर उनकी भी ख्वाहिश होती है कि वो नए कपड़े पहने और उन तमाम बच्चों की तरह जो रंग खेले इसलिए फाउंडेशन हर पर्व, त्योहार इन आभावग्रस्त एवं वंचित वर्ग के डेरे वासी बच्चों के साथ मनाता है। आज भी उनको होली का सामान देकर उनकी खुशियां दोगुना करने का काम फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रशांत सिंह गौतम, अंगद सिंह चंदेल, ऋषि रंजन पटेल, विभु पटेल, प्रतिभा प्रजापति आदि सहयोगी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.